गया:बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन 15 या 16 फरवरी को संभावित है. इस तरह बौद्ध धर्म गुरु के आगमन में अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है. तिब्बती मंदिर की सुरक्षा विशेष तौर पर बढ़ाई जा रही है. वे तिब्बती मंदिर में प्रवास करेंगे. वहीं बोधगया आगमन और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने और वापस लौटने का डेमो किया गया.
पूजा-अर्चना के लिए गया में हुआ डेमो: बौद्ध धर्म गुरु के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के महाबोधि मंदिर जाने और फिर लौटने का डेमो किया गया. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया आने के पश्चात विशेष टोटो वाहन से महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाएंगे और फिर उसी से महाबोधि मंदिर मुख्य गेट तक वापस लौटेंगे. इसे लेकर इसका डेमो किया गया है.
दलाई लामा ई रिक्शा से जाएंगे महाबोधि मंदिर: महाबोधि मंदिर में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के पूजा अर्चना को जाने और फिर लौटने का डेमो किया गया. विशेष टोटो वाहन में बैठकर बीटीएमसी के सचिव डॉक्टर महाश्वेता महारथी, तिब्बती मोनेस्ट्री के केयरटेकर आमजी भंंते व अन्य द्वारा यह डेमो किया गया. इस डेमो को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इसी डेमो के आधार पर बौद्ध धर्म गुरु महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने को विशेष टोटो वाहन से जाएंगे.
15 या 16 दिसंबर को बोधगया प्रवास पर आ सकते हैं : 15 या 16 दिसंबर को बोधगया प्रवास पर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आ सकते हैं. वे एक पखवारे से अधिक समय तक बोधगया प्रवास करेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तिब्बती मोनेस्ट्री में की जा रही है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इसी तिब्बती मोनेस्ट्री में प्रवास करेंगे. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन के बाद वे महाबोधि मंदिर जाएंगे.
ये भी पढ़ें
15 या 16 दिसंबर को आएंगे दलाई लामा, कालचक्र मैदान में 29 को होगा टिचिंग कार्यक्रम, आखिरी चरण में तैयारी
महाबोधि मंदिर के बाहर देर रात हुई नाकेबंदी, बिहार और झारखंड एटीएस ने घेरा, जानें पूरा मामला