बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए किया गया रिहर्सल - gaya news

मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार की ओर से कई तरह के रिहर्सल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर बोधगया में भी स्कूल के बच्चे के साथ बोधगया प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में रिहर्सल किया गया.

मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 18, 2020, 4:39 PM IST

गया: जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति को लेकर शनिवार को एक मानव श्रृंखला बनाकर रिहर्सल किया गया. जिसकी अध्यक्षता बोधगया प्रखंड के बीडीओ विनोद कुमार ने की. जहां तीन विद्यालयों के बच्चे उपस्थित हुए. इस रिहर्सल में विद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ बीडीओ, सीओ, जेएसएस, बीईओ और बीआरपी बोधगया ने भी भाग लिया.

'38 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी मानव श्रृंखला'
प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रोड वन से मायासरोवर तक करीब 2 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. 19 जनवरी को 38 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य बोधगया प्रखंड को है. जो मोहनपुर बोधगया शिमा से शुरु होते हुए बकरौर बोधगया, सूर्यपुरा, बीटीएमसी गोलम्बर रोड वन, दुमुहान से होते हुए कैंटएरिया तक बनेगी.

स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

लोगों को किया जागरूक
विनोद कुमार ने बताया कि इसको लेकर सभी पंचायत के प्रतिनिधि और समाज सेवी संस्था के साथ लगातार हम लोग बैठक कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार पूरे बिहार में जल-जीवन-हरयाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाना 11:30 बजे से शुरू होना है. जिसको सफल बनाने को लेकर कई तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

मानव श्रृंखला को लेकर किया रिहर्सल

स्कूल के बच्चों ने किया रिहर्सल
बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार की ओर से कई तरह के रिहर्सल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर बोधगया में भी स्कूल के बच्चे के साथ बोधगया प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में रिहर्सल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details