बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चल रहे कम्युनिटी किचन रियलिटी चेक में पास- गुणवत्ता के साथ लजीज भी - Food free in community kitchen

सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही राज्य में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी. इसके तहत गया में 27 स्थानों पर कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं. उन्हीं में से एक कम्युनिटी किचन की ईटीवी भारत ने पड़ताल की. पढ़ें पूरी खबर...

गया
गया

By

Published : May 24, 2021, 8:38 AM IST

Updated : May 24, 2021, 11:42 AM IST

गया:बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे सूबे में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाने के लिए राज्य सरकार कम्युनिटी किचन चला रही है. गया के भी कई इलाकों में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने शहर के जिला स्कूल में संचालित हो रहे कम्युनिटी किचन की पड़ताल की.

यह भी पढ़ें: PMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने PM-CM को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिए ये सुझाव

गया में चल रहे हैं 27 कम्युनिटी किचन
जिले में 27 कम्युनिटी किचन चलाये जा रहे हैं. इनमें हर दिन 10 हजार से अधिक लोग भोजन कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने जिला स्कूल में संचालित कम्युनिटी किचन की पड़ताल की. इसमें 24 घंटे में दो बार भोजन मुहैया कराया जाता है. दोनों वक्त दाल चावल सब्जी लोगों को परोसा जाता है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने पहुंची थीं कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, कुर्सी के लिए डॉक्टर से उलझ पड़ीं

खाने की गुणवत्ता है अच्छी
सामुदायिक किचन में खाना खाने आये मजदूर असलम ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से यहां खाना खा रहा है. उसे यहां दो वक्त का भरपेट खाना मिलता है. साथ ही उसने बताया कि इस कम्युनिटी किचन में काफी साथ-सुथरे तरीके से खाना बनाया जाता है. यहां बने खाने की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है.

वहीं, कम्युनिटी किचन में खाने पहुंचे दो बच्चों ने भी कहा कि यहां खाना काफी अच्छा मिलता है. खाने के साथ-साथ उन्हें एक ग्लास दूध भी दिया जाता है.

Last Updated : May 24, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details