बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास पासवान के निधन पर बोले प्रेम कुमार- देश ने खोया एक अच्छा नेता, बिहार के लिए बड़ी क्षति - Prem Kumar's reaction on Ram Vilas Paswan's death

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी दुख जाहिर करते हुए कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया है.

reaction of Prem Kumar after Ram Vilas Paswan death
reaction of Prem Kumar after Ram Vilas Paswan death

By

Published : Oct 9, 2020, 3:44 AM IST

गया:केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया. उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी. चिराग के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी रामविलास पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि देश ने एक अच्छा नेता खो दिया है. देश के विकास में अहम योगदान राम विलास पासवान का भी है. वो सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं, उनके परिवार और समर्थकों को इस दुःख सहन करने का शक्ति प्रदान करें.

डॉ. प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

5 दशक से भी ज्यादा वक्त से राजनीति में सक्रिय
इसके अलावा डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान एक अच्छे नेता के रूप में जाने जाते थे. उनका निधन बिहार के लिए बड़ी क्षति है. बता दें कि 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. रामविलास पासवान पिछले पांच दशक से भी ज्यादा वक्त से राजनीतिक में सक्रिय थे और देश के सबसे बड़े दलित नेताओं में उनकी पहचान होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details