बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाकिस्तान अगर बात करना चाहता है तो पहले आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे: आरसीपी सिंह - पाकिस्तान

आरसीपी सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में कुछ लोग तरह-तरह के ख्वाब पाल रहे हैं. जिनको जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. ऐसे लोग जाति और धर्म के नाम पर अपनी रिटेल दुकान चला रहे थे और अब लोकसभा चुनाव में हुई हार से ये लोग बौखलाए हुए हैं.

आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू

By

Published : Jun 8, 2019, 8:51 PM IST

गया: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान अगर सभी मुद्दों पर बातचीत की पहल कर रहा है, तो सबसे पहले उसे आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा. ऐसा ना हो कि एक तरफ पाकिस्तान से बातचीत हो और दूसरी तरफ पीठ पीछे आतंकवादियों को भारतीय सरहद में भेजता रहे.

विपक्ष को जनता ने किया रिजेक्ट
इस दौरान आरसीपी सिंह ने एनडीए से नाराजगी के सवाल पर कहा कि एनडीए न सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनाव तक बल्कि उसके आगे भी मजबूत रहेगा. उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर दुकान चलाने वाले लोग तरह-तरह के ख्वाब पाल रहे हैं. जबकि असल में जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है.

आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू

बिहार में एनडीए और मजबूत
आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन और मजबूत हुआ है. बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज हुई है. इस हिसाब से देखा जाए तो विधानसभा के 223 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हुई है. लोग यही चाहते हैं कि देश का भी विकास हो और बिहार भी विकसित रहे.

हार से बौखलाए हुआ है विपक्ष
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार में कुछ लोग तरह-तरह के ख्वाब पाल रहे हैं. जिनको जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. ऐसे लोग जाति और धर्म के नाम पर अपनी रिटेल दुकान चला रहे थे और अब लोकसभा चुनाव में हुई हार से ये लोग बौखलाए हुए हैं. इनकी दुकान बंद हो चुकी है.

सदस्यता अभियान में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

सदस्यता अभियान की शुरुआत
वहीं, सदस्यता अभियान पर जेडीयू के जिलाध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह गया में पहुंचे थे. उनके मार्गदर्शन में आज से सदस्यता अभियान की शुरू हो गया है. इसके तहत जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक लोगों को जेडीयू से जोड़ा जा रहा है. यह अभियान एक महीने तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details