बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कार्डधारियों को एक महीने से नहीं मिल रहा है राशन, SDO कार्यालय का किया घेराव - एक महीने से राशन नहीं मिला

गया जिले में राशनकार्ड धारियों को पिछले एक महीने से राशन नहीं मिल पाया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात से आक्रोशित लोगों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव किया है.

rationcard holders did not get ration
एक महीने से नहीं मिला राशन

By

Published : Jul 1, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 8:01 AM IST

गया:जिले में नगर निगम के वार्ड नं. 41 में 100 से अधिक राशनकार्ड धारियों को पिछले एक माह से राशन नहीं मिल रहा है. वहीं एसडीओ ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए वार्ड की जन वितरण प्रणाली की दुकान को सील कर दिया है. एक माह से राशन नहीं मिलने पर आक्रोशित महिलाओं ने एसडीओ कार्यालय का घेराव किया.

देखें रिपोर्ट

एक माह से नहीं मिला राशन
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री लोगों को मुफ्त राशन देने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ गया में महिलाओं को एक माह से राशन नहीं मिल रहा है. नगर निगम वार्ड नं 41 क्षेत्र के महिलाओं ने एसडीओ कार्यालय का घेराव किया है.

एसडीओ का घेराव
एसडीओ कार्यालय का घेराव करने आई कुंती देवी और वार्ड नं-42 के प्रतिनिधि शिशु कुमार सिंह ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार के नाले के ऊपर अनाज रख दिया था. इसकी वजह से एसडीओ ने दुकान बन्द कर दिया. इस मामले को लेकर उनका घेराव किया गया है. एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि एक से दो दिन में सभी को अनाज मिलने लगेगा.

Last Updated : Jul 2, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details