गया: कोरोना महामारी के बीच इस साल बोधगया में सादगी से बुद्ध जयंती मनाया गया. बौद्ध अनुयायियों ने भले ही बुद्ध जयंती एक समारोह के साथ नहीं मनाया लेकिन हर साल की भांति बुद्ध जयंती के अवसर पर गरीबों के बीच एक सप्ताह का भोजन सामाग्री वितरण किया गया.
इसे भी पढे़ें:बुद्ध पूर्णिमा पर 'कोरोना का ग्रहण', महाबोधि मंदिर में सादगी से की गई पूजा-अर्चना
जरूरतमंदों के बीच भोजन साम्रगी का वितरण
दरअसल, भगवान बुद्ध का संदेश मानवता और सेवा भाव का है. बौद्ध श्रदालु भगवान बुद्ध के इस संदेश का अनुसरण करते हैं. साथ ही गरीबों के बीच भगवान बुद्ध की जंयती पर दान करते हैं. बोधगया स्थित सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट ने टीका बिगहा गांव में सभी जरूरतमंदों के बीच भोजन साम्रगी का वितरण किया.
ये भी पढ़ें:बिहार में लॉकडाउन: बोधगया में फंसे विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं की समाजसेवी ने की मदद
गरीबों को नहीं होता भोजन का अभाव
टीका बिगहा गांव के ग्रामीण विजय चंद्रवंशी ने बताया कि आज वे लोग एक सप्ताह का भोजन सामग्री गरीबों में बांटते हैं. विवेक कल्याण गांव में हमेशा कुछ न कुछ मदद करते रहते हैं. किसी भी गरीब को यहां भोजन सामाग्री का अभाव नहीं होता है. ठंड में कंबल, गर्म कपड़ा तो पूरे लॉकडाउन में भोजन सामाग्री का वितरण किया गया.
एक सप्ताह का राशन वितरण
सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण ने बताया कि भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच एक सप्ताह का राशन वितरण किया गया. लॉकडाउन में संस्था के माध्यम से हर दिन सैकड़ों लोगों को भोजन सामग्री वितरण किया जाता है, लेकिन बुद्ध पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से गरीबों के बीच राशन वितरण किया गया है.