गया: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में कई समाजसेवी और सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की मदद करने नजर आ रहे हैं. इस बीच बुधवार को लाचार और वृद्ध महिलाओं के बीच समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु ने राहत सामग्री का वितरण किया.
पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु के नेतृत्व में तकरीबन 200 पैकेट राशन वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया गया. मौके पर समाजसेवी शशि किशोर ने कहा कि गरीब, लाचार और वृद्ध महिलाओं को चिन्हित कर राशन पैकेट दिया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण इन लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में इनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई ऐसे लोग हैं जो पहाड़ों पर रहते हैं और इनका राशन कार्ड भी नहीं बना है जिस कारण इन्हें प्रशासनिक लाभ भी नहीं मिल रहा है.