बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: गरीब, विकलांग और बुजुर्गों के बीच 175 पैकेट राशन का वितरण - गया में वृद्ध लोगों को दिया गया राशन

मंगलवार को गरीब, विकलांग और वृद्ध लोगों के बीच 175 पैकेट राशन का वितरण किया गया. साथ ही सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

gaya
gaya

By

Published : Jun 2, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:41 PM IST

गया: शहर के वार्ड संख्या 39 में गरीब, विकलांग और वृद्ध लोगों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया. वहीं नगर निगम के सफाई कर्मियों पर भी फूल बरसा कर और राशन का पैकेट देकर सम्मानित किया गया. वार्ड संख्या 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा और समाजसेवी सुनील कुमार सिन्हा सहित अन्य कई लोगों के नेतृत्व में 175 राशन के पैकेट का वितरण किया गया.

गरीबों के बीच राशन का वितरण
इस दौरान वार्ड संख्या 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मंगलवार को 175 राशन का पैकेट गरीब, शारीरिक रूप से विकलांग और वृद्ध लोगों के बीच वितरण किया गया है. साथ ही वैसे लोग जो रोज कमाने-खाने वाले हैं और उनका राशन कार्ड नहीं बना है. ऐसे में उनका रोजगार भी छिन गया है, उनके खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर राशन का वितरण किया गया है. ताकि लोगों की खाने की समस्या दूर हो.

गरीबों को राशन देते समाजसेवी

रोजगार की तलाश में मजदूर
संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब अनलॉक शुरू हो चुका है. ऐसे में वे लोग अपने रोजगार को दोबारा शुरू कर सके या रोजगार की तलाश में जा सकें, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर राशन का पैकेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि राशन सामग्री में चावल, आटा, दाल, नमक, तेल, आलू और सेवई सहित अन्य कई सामग्री दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई लोगों ने किया सहयोग
समाजसेवी सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि ये ऐसे लोग हैं, जो शहर में ठेला, पान की गुमटी और सड़कों पर चाट बेचने का कार्य करते हैं. लॉक डाउन के कारण इनके सामने खाने की समस्या थी. अब अनलॉक शुरू हो चुका है. लेकिन तुरंत रोजगार नहीं मिल सकता है. ऐसे में कुछ दिनों के लिए राशन का पैकेट दिया गया है. ताकि इनके सामने खाने की समस्या ना हो. इस कार्य में वार्ड के कई लोगों ने सहयोग किया गया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details