गया में जगन्नाथ रथ यात्रा गया : बिहार के गया में इस्कॉन मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई. इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रथ और मंदिर की सजावट पूरी तरह से फूलों से की गई थी. वहीं छप्पन भोग तैयार किए गए थे. रथ के ऊपर विराजमान जगन्नाथ जी को दो बार छप्पन भोग लगाया गया. इस मौके पर गया एसएसपी आशीष भारती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें - Jagannath Rath Yatra 2023 : जानिए भगवान जगन्नाथ का रथ देर शाम कहां तक पहुंचा, भगदड़ में 14 लोग घायल
35 फीट ऊंचे रथ के ऊपर विराजमान होकर निकले भगवान :35 फुट ऊंचे रथ के पर विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन निकले. रथ इस्कॉन मंदिर से गेवाल बीघा, काशीनाथ मोड़, केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोङ, जयप्रकाश झरना होते हुए इस्कॉन मंदिर में पहुंची. रथ के इस्कॉन मंदिर पहुंचने के बाद एक बार फिर से 56 भोग लगाया गया और आरती हुई.
मंगल आरती, दर्शन आरती और प्रवचन का हुआ आयोजन :इस संबंध में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास जी ने बताया कि मंगलवार की सुबह मंगल आरती, दर्शन आरती और फिर प्रवचन का आयोजन हुआ. रथ और मंदिर को फूलों से सजाया गया था. छप्पन भोग तैयार किए गए थे. रथ के ऊपर भगवान जगन्नाथ जी को दो बार छप्पन भोग लगाया गया.
''दोपहर के 1 बजे 35 फुट ऊंचे रथ के ऊपर विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन पूरे गया में भ्रमण किए. रथ चलने के पहले और वापस लौटने के बाद विशेष भंडारा का आयोजन किया गया. रथ के साथ मधुर कीर्तन चलता रहा और भीषण गर्मी के बावजूद लोग रास्ते भर नाचते रहे. पूरी तरह से धार्मिक वातावरण बना रहा.''- जगदीश श्याम दास जी, अध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर