बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : नाबालिग को डरा धमका कर किया था जबरन दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - ईटीवी भारत बिहार

गया में रेप का आरोपी गिरफ्तार हुआ है. शिकायत दर्ज कराने के 98 दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 7:36 PM IST

गया : बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नाबालिग को डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली (Rape With Minor Girl In Gaya) है. बेलागंज प्रखंड अंतर्गत चाकन्द थाना क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी की गई. इस मामले की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कराई गई थी. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें - गया: सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

27 दिसंबर 2022 को महिला थाना में की गई थी शिकायत :27 दिसंबर 2022 को बेलागंज प्रखंड अंतर्गत चाकन्द थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिवार ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन डरा-धमकाकर दुष्कर्म की घटना करने की शिकायत महिला थाना में की थी. शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. इस मामले को लेकर महिला थाना में कांड संख्या 125/22 दर्ज किया गया था.

एसएसपी ने गंभीरता से लिया :इस मामले को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और महिला थाना को निर्देशित किया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसके बाद महिला थाना की पुलिस ने लगातार कई स्थानों पर छापेमारी की और आरोपी मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी बेलागंज प्रखंड अंतर्गत चाकन्द थाना के नबीनगर गांव से की गई है.

''नाबालिग से जबरन दुष्कर्म करने की घटना 27 दिसंबर 2022 को हुई थी. इस घटना को गंभीरता से लिया गया था और महिला थाना को छापेमारी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहिद की गिरफ्तारी कर ली है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details