पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गयाः बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा है. बिहार में घूमने आने वाले लोग झारखंड और कोलकता का रूख कर रहे हैं. इससे बिहार में आने वाला सारा पैसा झारखंड और कोलकता में चला जाता है. लोग बिहार घूमना नहीं चाहते हैं. उक्त बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने कहीं. वे बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब मजे लिए. इस दौरान लोगों ने ठहाके भी लगाए.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: तेजस्वी ने किया क्लीयर- JDU और RJD में क्या डील हुई है, देखें VIDEO
"अति सर्वत्र वर्जयेत, ज्यादा नींबू निचोड़ने से तीखा हो जाता है. तेजस्वी जी भी इस पर सीएम से बोलेंगे और वह भी अंदरखाने से इस बात को सीएम के समक्ष रखेगें. बिहार में आने वाले पर्यटक बनारस, कोलकाता और झारखंड बॉर्डर पर जा रहे हैं. क्योंकि उनके खाने-पीने की व्यवस्था हम नहीं कर पा रहे हैं."-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम
लोग ठहाके लगाते रहेः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर ऐसा भाषण दिया कि लोग ठहाके लगाते रहे. जीतन राम मांझी ने कहा कि लोग आते हैं और चले जाते हैं. क्यों चले जाते हैं भाई? क्योंकि रहने खाने का बिहार में अच्छा प्रबंध नहीं है. बिहार में विदेशी घूमने के लिए आते हैं. उनको शराब नहीं मिलती है तो वे झारखंड और कोलकता चले जाते हैं. जिससे बिहार में विदेशी रुपए नहीं आ रहा है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अगर चाहेंगे तो सीएम नीतीश कुमार को कह सकते हैं. इसमें हम भी साथ देंगे कि बिहार में शराब चालू होनी चाहिए.
शराब को चालू करना होगाः माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा जाएगा कि शराब पर पाबंदी नहीं लगाएं. पाबंदी लगाना ठीक है लेकिन अति सर्वत्र वर्जयेत् है. निंबू ज्यादा निचोड़ने से तीखा हो जाता है. मेरे कहने का मतलब है कि अगर बिहार में और बोधगया के पर्यटन को आगे बढ़ाना है तो शराब को चालू करना होगा. क्योंकि शराब के चलते सब फीका है. अगर शराब चालू हो जाए तो बोधगया 10 गुणा आगे बढ़ जाएगा. बिहार में शांति भी है, कोई गड़बड़ी भी नहीं है. कोई गलत हो जाता है तो भाई एसएसपी है न, वे क्राइम कंट्रोल करेंगे.
इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सवः बाहर से जहाज से घूमने आए हैं, लेकिन बिहार के बदले कोलकता और झारखंड के बोर्डर पर चले जाते हैं. सुने हैं कि झारखंड के चतरा बोर्डर पर चले जाते हैं. वहां बड़ा सा होटल है, जो पूरा बुक है. बिहार का पैसा झारखंड में चला जाता है. डिप्टी सीएम को इसके बारे में सोचना चाहिए. दरअसल, पूर्व सीएम बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.