गया: विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं. इसे लेकर प्रत्याशियों के दिल के धड़कन भी तेज हो गई है. जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा है, प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ने लगी है. वहीं प्रत्याशी अपने हिसाब से वर्करों के साथ वोटों के जीत के जादुई आंकड़े का आकलन करने में लगे हुए हैं.
इसी क्रम में गुरुवार को गुरुआ विधानसभा से भाजपा विधायक सह प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी ने मतगणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मतगणना की प्रक्रिया का हम स्वागत करते है. निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी प्रक्रिया कल अपनाई जाएगी वह सभी दलों व प्रत्याशियों के लिए मान्य होगा. मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो इसके लिए वह प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे.
मतगणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रत्याशी जनता का निर्णय सर्वोपरि- राजीव नंदन दांगी
उन्होंने कहा कि वह विगत 5 वर्षों से गुरुआ विधानसभा से विधायक हैं. पांच वर्षों में जो कार्य किया है, उसका परिणाम ईवीएम के खुलने के बाद पता चल जाएगा. नतीजें चाहें जो भी आएं, उन्हें किसी से कहीं कोई शिकायत नहीं है. राजीव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की जीत सरकार बनाने के लिए होती है, ना की किसी को चिढ़ाने के लिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता को सख्त हिदायत दी गई है की परिणाम आने के पर कार्यकर्ता संयम एवं अनुशासन में रहेंगे. वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों के अपने-अपने आंकड़े हैं. विधानसभा की मतों की गिनती के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन जीता और कौन हारा?
बिहार में एनडीए सरकार ने व्यापक रूप से काम किया है. जिसकी बदौलत हमें जनता का समर्थन हमें मिलेगा और एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री के चेहरा के नाम पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी तय करेगी.