बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 25 वर्षों से भाजपा में नेता रहे राजीव कुमार कन्हैया ने छोड़ी पार्टी, करेंगे जाप ज्वाइन - जन अधिकार पार्टी

भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. साथ ही जन अधिकार पार्टी में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पटना रवाना हो गए.

gaya
gaya

By

Published : Aug 27, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:28 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में आने-जाने का सिलसिला भी जारी हो गया है. इसी क्रम में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. साथ ही जन अधिकार पार्टी में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पटना रवाना हो गए.

भाजपा ने लगातार की अनदेखी
इस संबंध में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रहकर कार्य करते रहे लेकिन पार्टी द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने लगातार जनहित में गरीबों की सहायता की है. इसी से प्रेरित होकर वो जाप का दामन थामने जा रहे हैं. इसके लिए अपने समर्थकों के साथ पटना रवाना हो रहे हैं. पटना में पप्पू यादव के आवास पर जाप में शामिल होंगे.

देखें रिपोर्ट

पप्पू यादव से प्रेरित होकर थाम रहे जाप का दामन
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पप्पू यादव द्वारा कोरोना महामारी में लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. पप्पू यादव के नीति और सिद्धांतों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उनके हाथों को मजबूत करते हुए नया बिहार बनाने में मदद करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही थी. जिस कारण आम जनता की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में असफल साबित हो रहे थे. इन तमाम बातों को लेकर हमने भाजपा छोड़ दी है और जाप का दामन थामने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details