गया : गया जंक्शन पहुंचे रेलवे डीआईजी उमाशंकर प्रसाद ने राजकीय रेल थाना इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पहले रेलवे डीआईजी को रेल थाना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. रेलवे डीआईजी ने कोरोना महामारी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक की.
गया जंक्शन पर स्थित नवनिर्मित रेल थाना भवन के थानाध्यक्ष कक्ष में रेलवे डीआईजी ने रेलवे डीएसपी, रेलवे इंस्पेक्टर, रेलवे थानाध्यक्षो के साथ कोरोना महामारी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लंबित कांडों का समीक्षा करते हुए डीएसपी ने इनके निष्पादन में जोर देने की बात कही.
गया जंक्शन पहुंचे रेल डीआईजी लॉकडाउन ने डाला व्यवधान
रेलवे डीआईजी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गया ,जहानाबाद और तारेगना थानों का पूर्व से निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम था. उसी के तहत बुधवार को वो गया जंक्शन पहुंचे. यहां तीनो थानों के थानाध्यक्ष, रेलवे डीएसपी भी मौजूद रहे. थाना में कांडों के समीक्षा की गई है. अभी केसों का निष्पादन लंबित है. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह ऐसा हुआ.
लंबित मामलों की समीक्षा करते रेलवे डीआईजी कोरोना से करें बचाव
डीआईजी ने बताया कि किसी भी रेल थाना में कोई भी अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित नहीं है. आम यात्रियों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंह को ध्यान में रखकर जवान अपना ड्यूटी कर रहे हैं. रेल पटना अधीक्षक का आदेश है कि सभी जवान मास्क लगाकर खुद को सैनेटाइज करके ही ड्यूटी करेंगे.