गयाःजंक्शनपर जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी पुलिस ने ट्रेन की गश्ती के दौरान शक होने के आधार पर दो भाइयों के सामान की चेकिंग की. इस दौरान एक बैग में से 50 लाख की चांदी की सिल्ली बरामद की गई.रेल पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. रेल पुलिस ने बताया है कि 101 किलोग्राम चांदी की बरामदगी की गई है.
इसे भी पढ़ेःगया जंक्शन पर 100 किलो चांदी के साथ 2 गिरफ्तार, गोपालगंज में ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट
रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - income tax department
गया जंक्शन पर जीआरपी ने दो भाइयों को 100 किलों से अधिक चांदी के संग पकड़ा है. दोनों भाई में आगरा में बिक्री के लिए चांदी की तस्करी करके ले जा रहे थे.
100 किलो 900 ग्राम चांदी बरामद
दरअसल रेल पुलिस ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आसनसोल-भावनगर स्पेशल ट्रेन से 100 किलो 900 ग्राम चांदी के साथ गया के ही रहनेवाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों खुद को ज्वेलरी के कारीगर बता रहे थे. रेल पुलिस ने पूरी कागजी कारवाई करते हुए आरोपी और बरामद की गई चांदी की सिल्ली के आयकर विभाग को सौंप दिया है. ये दोनों भाई में आगरा बिक्री के लिए चांदी की तस्करी कर रहे थे.
100 किलो चांदी के कागजात नही थे
बताया जा रहा है कि जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आसनसोल-भावनगर स्पेशल ट्रेन से चांदी की तस्करी होने वाली है. जीआरपी के जवान ट्रेन पहुचने के साथ कोच संख्या बी-3 के बर्थ नंबर 25 और 28 पर बैठे दोनों व्यक्तियों के समान का सर्च करने लगी. जिसमें से एक बैग से 50 लाख का चांदी बरामद किया गया है. इन दोनो भाइयों के पास 100 किलो चांदी के कागजात नही थे, इसलिए रेल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.