बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑटो के धक्के से रेल फाटक क्षतिग्रस्त, लाल सिग्नल से ठहरी नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस

गया में रेल क्रॉसिंग फाटक में ऑटो की टक्कर हो गयी. जिस वजह से फाटक क्षतिग्रस्त हो गया और नई दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस को लाल सिग्नल देकर रोकना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर....

गया में ऑटो के धक्के से रेल फाटक क्षतिग्रस्त
गया में ऑटो के धक्के से रेल फाटक क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 28, 2022, 11:07 PM IST

गया: बिहार के गया में एक ऑटो ने रेल फाटक में धक्का मार (Auto Collision To Rail Crossing Gate in Gaya) दिया. जिससे रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. रेल फाटक के क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ देर के लिए नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi Kolkata Rajdhani Express) रुकी रही. हादसा गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच शाहपोखर गेट नम्बर 38 पर हुआ था. घटना के बाद मौके पर ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें:डीडीयू रेल मंडल कुम्भउ स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

टक्कर से फाटक का सिस्टम क्षतिग्रस्त: घटना की जानकारी फाटक मैन संजीत कुमार ने पहाड़पुर स्टेशन को दिया. लाल सिग्नल रहने के कारण शुरू की नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस को पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा. सिंगल हरा होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को आगे कोलकता के लिए रवाना किया गया. हादसे में फाटक का सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था.

यह भी पढ़ें:सहरसा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसे रहे यात्री, कड़ी मशक्कत के बाद बाल-बाल बची जान

फाटक को बनाने में लगे दो घंटे:सूचना पर आरपीएफ और पीडब्लूआई शाहपोखर मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त फाटक को ठीक कराया गया. धक्का से पूरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था. उसे ठीक करने में रेल कर्मी को दो घंटे मेहनत करने पड़े. आरपीएफ आरक्षी टेम्पू को कब्जे में लेकर पहाड़पुर लेते गये. टेम्पू किसका है, इसका पता रेल पुलिस लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details