बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अब राजमिस्त्री बनाएंगे भूकंपरोधी मकान, 7 दिनों तक मिलेगी ट्रेनिंग - राजमिस्त्री

प्रशिक्षण भूकंपरोधी भवन निर्माण करने के लिए था. इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में राजमिस्त्रियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

प्रशिक्षण का शुभारम्भ

By

Published : May 25, 2019, 4:27 PM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के किसान भवन अमवा में राजमिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. ये प्रशिक्षण भूकंप रोधी भवन निर्माण करने के लिए था. इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में राजमिस्त्रियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

प्रशिक्षण समारोह का आयोजन बोधगया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार और बोधगया अंचल अधिकारी शिव शंकर राय ने किया. साथ ही कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पासवान, पटना से आए हुए ट्रेनर ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारम्भ किया.

भवन निर्माण करने के लिए प्रशिक्षण

इनका क्या है कहना

बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि बोधगया प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से आये हुऐ राजमिस्त्री को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा वैज्ञानिक पद्वति के हिसाब से पटना से आये हुऐ ट्रेनर के माध्यम से सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राजमिस्त्री अपने-अपने क्षेत्र में भूकंपरोधी भवन निर्माण कार्य कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details