बिहार

bihar

By

Published : Jun 3, 2020, 8:01 AM IST

ETV Bharat / state

3 साल से शोभा की वस्तु है गया में ई-टॉयलेट, खुले में शौच करने के लिए लोग मजबूर

गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि गया शहर में बंद पड़े ई-टॉयलेट को हमलोग जल्द शुरू करवा देंगे. साथ ही शहर में 25 स्थानों पर शौचालय का निर्माण 15 दिनों में हो जाएगा.

ई-टॉयलेट
ई-टॉयलेट

गया : शहर के प्रमुख चार स्थानों पर नगर निगम ने पांच लाख की लागत से 3 साल पहले 6 ई-टॉयलेट बनाया था. जब से यह ई टॉयलेट बना है किसी ने इसका उपयोग नहीं किया है. अनलॉक होने से शहर में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में शहर में टॉयलेट का व्यवस्था नहीं होने पर मजबूरन दुकानदार और ग्राहक खुले में शौच कर रहे हैं. जिसके कारण दुकानदारों और ग्राहकों में भय का माहौल बना हुआ है.

संक्रमण फैलने का डर
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने टॉयलेट को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किया गया टॉयलेट का प्रयोग अन्य व्यक्ति करता है, तो उसमे संक्रमण फैलने का डर है. हालांकि अमिताभ के इन बातों को मेडिकल साइंस ने नकार दिया था. उनका कहना है कि मल या पेशाब से कोरोना संक्रमण फैलने की पुष्टि नहीं हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ई-टॉयलेट पड़े हैं बंद
देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिससे लोगों में भय बढ़ता जा रहा है. हर इंसान कोरोना से बचाव को लेकर कदम फूंक-फूंककर रख रहा है. गया के बाजारों में दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं. खुले में एक स्थान पर सैकड़ों लोगों का मूत्र त्याग करना सबके लिए भय का माहौल बना दिया है. जोमैटो राइडर राजकुमार ने बताया हमलोग सुबह से बाजार में रहते हैं. शहर के प्रमुख स्थानों पर ई-टॉयलेट हैं, लेकिन सब बंद पड़े हुए हैं. मजबूरन हमलोगों को बाहर में जाना पड़ता है. कोरोना संक्रमण के दौर में ऐसे चीजों के लिए खुले स्थान का उपयोग करना कोरोना का बढ़ावा देना होगा. हमलोग हमेशा भयभीत रहते हैं.

बंद पड़ा है ई-टॉयलेट

'15 दिनों में हो जाएगा 25 स्थानों पर शौचालय का निर्माण'
इस संबंध में गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि गया शहर में बंद पड़े ई-टॉयलेट को हमलोग जल्द शुरू करवा देंगे. साथ ही शहर में 25 स्थानों पर शौचालय का निर्माण 15 दिनों में हो जाएगा. गया नगर निगम का प्रयास रहेगा कि शहर से शौचालय का अभाव खत्म कर दिया जाए. गौरतलब है कि खुले में शौच मुक्त के उद्देश्य से गया नगर निगम ने 3 वर्ष पहले शहर के प्रमुख चौराहे समाहरणालय मोड़, चांदचौरा, शाहमीर तकिया, काशीनाथ मोड़ और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास लगाया था, लेकिन इन चौराहे पर स्टील के बॉडी से बना ई-टॉयलेट अब सिर्फ शोभा बनकर रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details