बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं - Shabby road

पोखरिया गांव में लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय विधायक और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है.

gaya
gaya

By

Published : Aug 24, 2020, 4:55 AM IST

गया(बाराचट्टी):जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण बाराचट्टी प्रखंड के पतलुका पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव की कच्ची सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है. सड़क की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया समेत आरजेडी विधायिका समता देवी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी सड़क पर उतर कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करती महिला

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण बरसात के मौसम में गर्भवती महिलाएं या अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खाट पर टांग कर 20 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया जाता है. कई वर्षों से पोखरिया गांव में सड़क का हाल खराब है. सड़क जर्जर होने के कारण कई लोग हादसे के शिकार हो चुके है. इस कारण स्थानीय लोगों में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश है.

प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

'सड़क नहीं तो वोट नहीं'
इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिला, पुरूष व बच्चे ने भी जनप्रतिनिधियों के खिलफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. जन अधिकर पार्टी के छात्र नेता अरविंद यादव ने बताया कि आज भी हमारे गांव के ग्रामीणों को कच्ची सड़क पर चलना पड़ता है. बरसात के दिनों में काफी फजीहत उठानी पड़ती है. उन्होंने स्थानीय अधिकारी से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details