बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नियमित काम और बकाया वेतन भुगतान को लेकर पशु टीकाकरण कर्मी ने किया प्रदर्शन - बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मी संघ का हंगामा

गया में नियमित करने और बकाए वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मी संघ के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

गया
गया

By

Published : Sep 14, 2020, 8:42 PM IST

गया:शहर के जिला पशुपालन विभाग में कार्यरत टीकाकरण कर्मियों ने जिला पशुपालन अधिकारी के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर जिला पशुपालन विभाग कार्यालय के सामने घंटों बवाल काटा. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

यह प्रदर्शन गांधी मैदान से निकलकर मिर्जा गालिब कॉलेज स्थित पशुपालन कार्यालय पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने नियमित वेतन के साथ सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अविलंब नियमित काम और बकाए वेतन के भुगतान की मांग की.

रॉ

पशुपालन कर्मियों को हो रही परेशानी
इस दौरान बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ने शिवराज सुधांशु ने बताया कि हमसे पशुपालन विभाग नियमित रूप से काम नहीं लेता है. जितने दिन काम लिया जाता है, उसका भी वेतन नहीं मिलता. 2017 से हम सभी को वेतन नहीं मिला है. हमारी मांग है नियमित काम और वेतन मिले. उनलोगों का मांग है कि विभाग की ओर से उनका बीमा कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details