गया:बिहार के गया जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला बिहार केगया जिले के मगध मेडिकल थाना (Magadh Medical Police Station) क्षेत्र की है. यहां बीते 5 सितंबर को नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिनका आज इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. पैक्स अध्यक्ष की मौत (Death Of PACS President) की खबर सुनते ही ग्रामीण और समर्थक आक्रोशित होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
बता दें कि नैली पंचायत का पैक्स अध्यक्ष की पत्नी मुखिया प्रत्याशी के तौर नामांकन करवाने वाली थी. लोगों का कहना है कि चुनाव में पत्नी को उतराने को लेकर पैक्स अध्यक्ष की हत्या की गयी है. दरअसल, बीते 5 सितंबर को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया एयरपोर्ट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और उसके दोस्त धीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद सत्येंद्र को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलजा के दौरान मौत हो गई है. वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.