गया: मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने एनएच-82 की बदतर स्थिति के विरोध में मुफस्सिल मोड़ के पास जिला प्रशासन का पुतला फूंका गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह विरोध प्रदर्शन मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में हो रहा था.
गयाः NH-82 की जर्जर स्थिति से नाराज लोगों ने फूंका प्रशासन का पुतला - Manpur Sangharsh Morcha gaya
एनएच-82 की जर्जर स्थिति के विरोध में मानपुर संघर्ष मोर्चा ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका. इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
सुध नहीं ले रहा प्रशासन
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे-82 की स्थिति बदतर बनी हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. हाल में हुई बारिश के बाद गड्ढों में पानी जमा गया है. जिससे आने-आने वालों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. बार-बार जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है.
लोगों का आना-जाना हुआ मुहाल
मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक ने बताया कि मानपुर के 7 वार्ड नगर निगम के अंतर्गत आता है. सभी 7 वार्डों में गली और नाली की स्थिति भी बदतर है. सड़कों पर नाले का पानी भरा रहता है. लोगों को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. नगर निगम को टैक्स देने के बावजूद भी मोहल्लों की स्थिति बदतर बनी हुई है. मानपुर के सलेमपुर पईन की उड़ाही के लिए कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया. लेकिन जिला प्रशासन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है.