बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से रक्षा के लिए गया की महिलाओं ने घरों में बनाई 'लक्ष्मण रेखा'

महिलाओं ने बताया पुरुष तो घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन इस लक्ष्मण रेखा के डर से बच्चे भी अब घरों से निकलना बंद कर दिए हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर का कोई सदस्य बाहर जाता है.

लक्ष्मण रेखा
लक्ष्मण रेखा

By

Published : Apr 6, 2020, 4:51 PM IST

गया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गया के कई गांवों में लोगों ने बैरिकेडिंग करना शुरू कर दिया है. जिले के कई गांवों में तो महिलाओं ने घरों के दरवाजे पर ही लक्ष्मण रेखा बना दिया है. ये लाल कपड़े से बना बैरिकेडिंग घरों से बाहर निकलने से लोगों को रोकता है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोग तरह तरह के उपाए अपना रहे हैं. कई गांव में लोग मुख्य मार्ग को ही बंद कर दिया है, तो इसी क्रम में गया खिजरसराय प्रखण्ड के सहबाजपुर गांव के सभी घरों में महिलाओं ने दरवाजों पर लाल कपड़ा से लक्ष्मण रेखा बनाई हैं. महिलाएं ये संदेश दे रही हैं कि बिना किसी काम के घर से बाहर सड़कों पर न निकले.

लक्ष्मण रेखा

'बच्चे भी नहीं निकल रहे हैं'
महिलाओं ने बताया पुरुष तो घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लेकिन इस लक्ष्मण रेखा के डर से बच्चे भी अब घरों से निकलना बंद कर दिए हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर का कोई सदस्य बाहर जाता है. वहीं, डीएम अभिषेक सिंह ने महिलाओं के तरफ से घरों में बनाया गया 'लक्ष्मण रेखा' की सराहना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details