बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जहां जी चाहा वहीं पार्किंग करते हैं लोग, अवैध पार्किंग से बनी रहती है जाम की समस्या - गया में मल्टी पार्किंग प्लेस

धर्मनगरी गया में पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. संकीर्ण सड़क की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर में कहीं पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग जहां जी चाहे वहीं गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं. जहां पार्किंग स्थल है वहां फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है.

illegal parking in gaya
illegal parking in gaya

By

Published : Dec 23, 2020, 5:11 PM IST

गया:देश विदेश से श्रद्धालु गया पहुंचते हैं. आम दिन हो या खास हमेशा यहां एक जैसी चहल पहल देखने को मिलती है. लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण पूरे शहर में जाम जैसा नजारा देखने को मिलता है. शहर के मुख्य बाजारों में गाड़ियों को कहीं भी खड़ा कर सामान खरीदा जा सकता है क्योंकि कोई रोकने टोकने वाला नहीं है.

पार्किंग पर अतिक्रमण
गया शहर में गोलपत्थर, गांधी मैदान, शाहमीर तकिया, आजाद पार्क के पीछे, धामी टोला में, गया नगर निगम ने पार्किंग स्थल बनाया है. लेकिन इन स्थलों पर कोई भी वाहन नहीं लगता है. सभी स्थान अतिक्रमण का शिकार हो गये हैं. यही वजह है कि गया में हर छोटी बड़ी पूजा में घंटों जाम लग जाता है.

पार्किंग स्थल नहीं होने से जाम की समस्या

यातायात पुलिस का दावा
शहर में लोग बेपरवाह और बेखौफ होकर अवैध पार्किंग करते हैं. गया में अवैध पार्किंग को लेकर गया यातायात पुलिस का दावा है कि कारवाई की जाती है.

'गया नगर निगम ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाया है. लेकिन वहां गाड़ियां कम लगायी जाती है और अन्य अवैध जगहों पर गाड़ियां लगती है. उस पर हमलोग कारवाई करते है, जुर्माना वसूला जाता है.- राकेश रंजन, गया यातायात डीएसपी

कहीं भी गाड़ी लगा देते हैं लोग

'गया शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल के दक्षिणी और पूर्वी साइड में पार्किंग स्थल बनाया गया है. लेकिन उस स्थान पर गाड़ियां नहीं लगती हैं. दोनों साइड पार्किंग स्थल का अतिक्रमण हो गया है.'- विजय कुमार मिठू, समाजसेवी

पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी

'गया शहर में कई स्थानों पर पार्किंग स्थल है. वहां गाड़ियों से शुल्क भी लिया जाता है. गया में बाजारों की अपेक्षा बहुत कम पार्किंग स्थल है. अभी शहर में जिलाधिकारी आवास के तरफ और अन्य जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने की योजना है. वहीं गया शहर में गाड़ियों की संख्या देखते हुए बड़े स्तर का पार्किंग स्थल बनना चाहिए. गया नगर निगम ने केदारनाथ मार्केट में मल्टी पार्किंग प्लेस बनाने की योजना है. जिसमें सैकड़ों गाड़ियां पार्क हो जाये. इसको बनाने के लिए निगम के पास राशि नहीं है. पटना में संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है.'- सावन कुमार, आयुक्त, गया नगर निगम

देखें ये रिपोर्ट

पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी
गौरतलब है कि गया में आने वाले दिनों में शहर के शाहमीर तकिया, जिलाधिकारी आवास के पास और गांधी मैदान के पास पार्किंग स्थल की सुविधा मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री का आदेश है कि बड़े शहर में बड़ा पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाए. गया में इसको भी लेकर तैयारी चल रही है. लेकिन फिलहाल जगह जहग बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को पार्क करने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है और स्थानीय के साथ ही बाहर से आये श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details