गया : बिहार के गया में जेल का बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला (Corona in gaya) है. गया सेंट्रल जेल में काफी समय से बंद रहा 60 वर्षीय बंदी पॉजिटिव मिला है. जेल के बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप है. वहीं गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने नया केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें - गया एयरपोर्ट पर संक्रमित मिल रहे विदेशी यात्री, जिला पदाधिकारी ने कहा- 'अब सभी की होगी जांच'
टीवी का मरीज था, मिला कोरोना पॉजिटिव :जानकारी के अनुसार गया सेंट्रल जेल में 60 वर्षीय एक बंदी टीबी का मरीज था. वह काफी समय से गया जेल में बंद है. उसे टीबी की बीमारी है. टीबी की बीमारी का इलाज कराने को लेकर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी कोरोना जांच का सैंपल लिया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस तरह जेल के बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गया सेंट्रल जेल में भी हड़कंप है. वहीं, 2 महीने के बाद इस तरह का कोरोना का नया मामला सामने आया है.
पैनिक होने की जरूरत नहीं, सतर्कता बरतें :वहीं इस तरह का नया मामला आने के बाद गया सिविल सर्जन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, किंतु सतर्कता बरतें. उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय जेल का बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है और इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन बेहतर चिकित्सा कोरोना वार्ड में मुहैया कराई जा रही है.
''गया जेल का बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कराया गया है और इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का नए केस मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया
नए-नए आ रहे हैं वेरिएंट :गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद से अब नए-नए वेरिएंट मिलने जारी हैं. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की जा रही है. अब मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी अलर्ट किया गया है. गौरतलब हो, कि गया में जनवरी महीने में कई विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब जेल के बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक टीम गया जेेल को पहुंचेगी और जांच करेगी कि कहीं इसका प्रसार अन्य बंदियों के बीच तो नहीं हुआ है. फिलहाल कोरोना का नया केस मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है.