गयाःम्यांमार के राष्ट्रपति यू विन माइंट शुक्रवार को बोधगया पहुंचे. यहां महाबोधि मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और बोधिवृक्ष के दर्शन किया. राष्ट्रपति के साथ उनके 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहे.
बोधगया पहुंचे म्यांमार के राष्ट्रपति, महाबोधि मंदिर में की पूजा
म्यांमार के राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. साथ ही बोधिवृक्ष के दर्शन भी किए.
म्यांमार के राष्ट्रपति पहुंचे बोधगया
महामहिम राष्ट्रपति की अगुवाई बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने किया. अशोक चौधरी ने उनका स्वागत किया. महामहिम राष्ट्रपति शुक्रवार को विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया स्थित महाबोधी होटल गए. उसके बाद विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. राष्ट्रपति विश्व शांति के लिए महाबोधी मंदिर के मुख्य पुजारी भन्ते चलिन्दा से विशेष पूजा अर्चना करायी.
राष्ट्रपति ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की
राष्ट्रपति म्यांमार निर्मित वर्मीश मंदिर भी जाएंगे. उसके बाद बोधगया निरंजना नदी स्थित शंकराचार्य मठ का दौरा करेंगे. साथ ही 80 फीट गौतम बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन भी करेंगे.