बिहार

bihar

ETV Bharat / state

President Droupadi Murmu In CUSB : 103 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कीं, बोंली- 'बेटियों ने नाम किया रोशन'

तीन दिवसीय दौरे पर आयीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने यात्रा के आखिरी दिन गया पहुंची. यहां पर उन्होंने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. छात्रों को सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर...

President Droupadi Murmu Etv Bharat
President Droupadi Murmu Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 4:30 PM IST

गया : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को गया पहुंची. गया पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बोधगया महाबोधि मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की. वहीं भगवान बुद्ध के भी दर्शन किए. इसके बाद वह पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) पहुंची. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया में वह दीक्षांत समारोह में शिरकत कीं.

ये भी पढ़ें - Draupadi Murmu Bihar Visit: ' छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर..' दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने टॉपर्स को किया सम्मानित

CUSB के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू :सीयूएसबी में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 103 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया. वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में टॉप करने वाले 6 विद्यार्थियों को तीनों श्रेणियों के मेडल मिले. दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार विश्वविद्यालय के विजिटर (कुलाध्यक्ष) के रूप में दीक्षांत समारोह में भाग लीं.

छात्राओं का रहा दबदबा :गौरतलब हो, कि 103 स्वर्ण पदकों में से छात्राओं ने प्रभावशाली ढंग से 66 पदक हासिल किए हैं. इसके अलावा, कुछ छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों से एक से अधिक स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान टॉपर्स को डिग्री के साथ-साथ मेडल भी दिए गए. जिसमें चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल शामिल हैं. वर्ष 2018, 2019 और 2020 के दौरान अंडरग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) और एम.फिल./पीएचडी स्तर के उत्तीर्ण छात्रों को तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की गयी.

2013 में पहला समारोह :गौरतलब हो कि सीयूएसबी का 26 सितंबर 2013 को पहला दीक्षांत समारोह, 27 मार्च 2018 को बीआईटी पटना के किराये के परिसर में दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. इसके बाद तीसरा दीक्षांत समारोह स्थायी परिसर में आयोजित किया गया. कुल मिलाकर, वर्ष 2018, 2019 और 2020 के दौरान अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों में टॉप करने वाले कुल 103 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.

किस श्रेणी में कितने छात्रों को मिला मेडल : वर्ष 2018 के लिए दो छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, आठ छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल और 22 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया गया. इसी प्रकार, वर्ष 2019 के लिए दो छात्रों को चांसलर स्वर्ण पदक, आठ छात्रों को स्कूल स्वर्ण पदक और 22 छात्रों को विभाग स्वर्ण पदक दिया गया. वर्ष 2020 के लिए दो छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, दस छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल और 27 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details