गया: बिहार के गया में 20 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूका आगमन होना है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी को पुख्ता किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराज एसएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाबोधि मंदिर भी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- President Draupadi Murmu Bilaspur Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल, काफिला रोक बच्चों को बांटी चॉकलेट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गया दौरा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 अक्टूबर को गया आएंगी. गया में पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. वहीं, महामहिम के कार्यक्रम में महाबोधि मंदिर का विजिट भी है. राष्ट्रपति गया में करीब चार घंटे तक रहेंगी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है और इसे लेकर सोमवार को वीसी के माध्यम से डीएम ने कनीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
"राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन 20 अक्टूबर को है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अधिकारियों के साथ इसे लेकर बैठक की गई है. वहीं, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय को कहा गया है, कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें."- डॉक्टर त्यागराज एसएम, जिला पदाधिकारी, गया
तैयारियों में जुटा प्रशासन: राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था समेत हर तरह की व्यवस्थाओं को चुस्त करने में जुट गया है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थान में रूट लाइन में विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा दुरुस्त रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, साफ सफाई व्यवस्था, बैरेकेटिंग,, वाहन पार्किंग, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, एंबुलेंस अग्निशमन, पुलिस दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर बैठक कर विशेष निर्देश दिए गए हैं.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे: जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है, कि गया एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को शत प्रतिशत पहचान पत्र तेजी से बनवाकर उपलब्ध कराए. राष्ट्रपति के रूट लाइन में भवन निर्माण विभाग से समन्वय कर वेरिफिकेशन एवं ड्राप गेट लगवाने का काम करें. पर्व त्यौहार में आम जनता की भी सुविधा को ध्यान में रखकर बैरेकेटिंग कराई जाए. वहीं अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि उपरोक्त विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उस दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुचारू रखें.
मेडिकल फैसिलिटी टीम एंबुलेंस सहित रहेगी उपलब्ध: वहीं, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल फैसिलिटी टीम एंबुलेंस सहित उपलब्ध रखें. साथ ही फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि लगातार भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगे.