गया:बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान गया का कालच्रक मैदान खचाखच भरा रहा. उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बिहार गौरव गान की प्रस्तुति दी. उसके बाद श्रीलंका के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, नामचीन गायक अलतमस फरीदी और शादाब फरीदी ने अपने गायन से दर्शकों को काफी झुमाया.
बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन बिहार गौरव गान और भारतनाट्यम ने जीता दर्शकों का दिल, आज पलक मुच्छल करेंगी परफॉर्म - International Buddhist Festival
बौद्ध महोत्सव में कोलकाता के कलाकारों की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. उसके बाद म्यांमार के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. मोहम्मद नाज ग्रुप राजस्थान, नॉर्थ सेंट्रल की कल्चर, इंदौर की कलाकारों और काशिफ नाज ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.
बता दें कि बौद्ध महोत्सव में कोलकाता के कलाकारों की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. उसके बाद म्यांमार के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. मोहम्मद नाज ग्रुप राजस्थान, नॉर्थ सेंट्रल की कल्चर, इंदौर की कलाकारों और काशिफ नाज ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.
आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुच्छल देंगी प्रस्तुति
तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन 31 जनवरी को आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुच्छल के गानों से बौद्ध महोत्सव की शाम सजेगी. बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. वहीं, महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.