बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : 1 मई से शुरू होने वाले मेगा कोविड टीकाकरण की तैयारी तेज, 170 स्थानों पर लगेगा कैंप - गया के 170 स्थानों पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

एक मई से शुरू होने वाले मैगा वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर की जा रही है. गया में 170 जगहों का चयन किया गया है. जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा.

गया में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप
गया में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Apr 28, 2021, 10:55 PM IST

गया:कोरोना की दूसरी लहरके बाद मेगा टीकाकरण की तैयारी शुरु हो गई है. एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. मेगा वैक्सीनेशन के दौरान 170 स्थानों पर लोगों को कोविड का टीका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :गया में सैनिटाइज कर रहे कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा, कहा- मुसीबत में नेता नहीं निगम कर्मचारी आते हैं काम

170 स्थानों पर लगेगा कैंप
दरअसल, देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि हमलोगों ने सर्वे कराया है. जहां ज्यादा पब्लिक का आवागमन है. वैसे स्थानों का चयन करके टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. गया शहर में 14 स्थानों पर वहीं पूरे जिले में 170 स्थानों पर वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : गया में कोरोना की स्थिति पर बोले प्रेम कुमार- DM नहीं करते मेरी बातों पर अमल

4 लाख वैक्सीन स्टोर की क्षमता
जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला वैक्सीन स्टोर में पर्याप्त जगह और व्यवस्था की गई है. अभी दो लाख वैक्सीन स्टोर किया जा रहा है. लेकिन जिला वैक्सीन स्टोर की क्षमता 4 लाख की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details