गया: बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने प्रखंड के प्राइमरी विद्यालय के शिक्षकों के साथ एक बैठक की. बैठक में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कहा गया.
बोधगया: जागरूकता लाने के लिए मानव श्रृंखला की तैयारी, BDO ने शिक्षकों के साथ की बैठक
गया के बोधगया प्रखंड में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जानी है. इसको सफल बनाने के लिए प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकरी ने बैठक की.
19 जनवरी 11:30 बजे होगा मानव श्रृंखला निर्माण
बैठक में कहा गया कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय और आम लोगों में जागरूकता लाने एवं मानव श्रृंखला सफल बनाने के लिए 19 जनवरी 2020 को दिन के 11:30 बजे से पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण करें.
तैयारियों में जुटा प्रशासन
प्रखंड विकास पदाधिकरी ने बताया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक की गई है ताकि मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आकर सफल बनाने में भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने ने बताया कि बोधगया कैंट एरिया से शेखवार तक मानव श्रृंखला बोधगया अंचल कार्यालय को बनाना है.