गया: शहर के लोकप्रिय समाजसेवी शिवराम डालमिया की पांचवी पुण्यतिथि केपी रोड स्थित डालमिया सदन में मनाई गई. इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार गया पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रेम कुमार ने कहा कि शिवराम डालमिया सच्चे समाजसेवी थे.
प्रेम कुमार ने कहा बिहार के लोकप्रिय समाजसेवी शिवराम डालमिया की पांचवी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. उनकी ओर से गयाजी के पावन धरती पर बहुत सारे सामाजिक कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराम डालमिया देश-विदेश से आनेवाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. पितृपक्ष में पूरे 15 से 17 दिन निःशुल्क भोजन की व्यवस्था उन्होंने ही शुरू की है.
ये भी पढ़ें:- बेगूसराय: बोलेरो का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाए 3 लाख 60 हजार रुपये
'समाज के लिए काम करते थे डालमिया'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए आवासन की व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए डालमिया लगातार काम करते रहते थे. ठंड के मौसम में गरीबों के लिए गर्म कपड़ा बांटना उनका दिनचर्या था. प्रेम कुमार ने ये भी कहा कि उनसे मेरा बहुत अच्छा लगाव था. वह गयाजी के लोगों लिए हमेशा समर्पित रहते थे. प्रेम कुमार ने बताया कि उनके विचारों को आगे बढ़ाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. फिलहाल उनकी पत्नी उषा डालमिया उनके विचार को आगे बढ़ाना और उनके अधूरे सपने को पूरा कर रही हैं.
दीप जलाकर श्रदांजलि सभा की शुरुआत
बता दे कि श्रदांजलि सभा की शुरुआत रामाचार्य और अन्य सनातन आचार्यों ने मंत्र उच्चारण के साथ दीप जलाकर किया. उसके बाद गया शहर के गणमान्य नागरिकों ने एक-एक कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी.