बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले प्रेम कुमार- थोड़े अलग किस्म के हैं तेजस्वी यादव, जाति देखकर करते हैं यात्रा - bihar news

प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष संकट के इस काल में भी राजनीति कर रहे है. उन्हें सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाना चाहिये था. उन्हें एक जिम्मेदार नेता की तरह सरकार के साथ कदमताल करते हुए कोरोना को हराने में मदद करनी चाहिए थी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : May 31, 2020, 11:04 PM IST

गया: कोरोना वायरस महामारी के बीच लागू लॉक डाउन में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज यात्रा पर निकले थे. हालांकि पुलिस ने इस यात्रा को राबड़ी आवास पर ही रोक दिया था. यात्रा तो रुक गई लेकिन प्रदेश में सियासत शुरू हो चुकी है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा नेता प्रतिपक्ष जाति देखकर यात्रा करते हैं. नेता सबके लिए होता है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष थोड़ा अलग किस्म के हैं.

'सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे ऐसा कार्य'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा नेता प्रतिपक्ष सोशल डिस्टसिंग का उल्लंघन कर रहे थे. कोरोना महामारी में बचाव को लेकर गाइडलाइंस में निर्देश है कि दो गज की दूरी बनाए रखे. लेकिन तेजस्वी यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए नेता प्रतिपक्ष इस तरह का काम कर रहे है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संकट के घड़ी में राजनीति कर रहे तेजस्वी'
प्रेम कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष संकट के इस काल में भी राजनीति कर रहे है. उन्हें सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाना चाहिये था. उन्हें एक जिम्मेदार नेता की तरह सरकार के साथ कदमताल करते हुए कोरोना को हराने में मदद करनी चाहिए थी. पूरे बिहार में कई छिटपुट हिसांत्मक घटनाएं हुई है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष केवल विशेष जगह की चिंता व्यक्त कर रहे हैं. तेजस्वी बिहार के गया, पटना, नवादा, भभुआ में हुई घटनाओं को लेकर चिंतित नहीं है और नाही वहीं जाने का प्रयास किया.

गौरतलब है कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड के बाद राजद नेता तेजस्वी अपने समर्थकों के साथ हत्या के विरोध में यात्रा पर निकल पड़े थे. विपक्ष के इस तेवर को सत्ता पक्ष चुनावी स्टंटबाजी और जातीय राजनीति बता रही है. बता दें कि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री ,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के अलावा राजद के 90 कार्यकर्ताओं पर लॉक डाउन के उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details