बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिजी थे BJP नेता, इसलिए रावण वध में नहीं हुए शामिल'- कृषि मंत्री प्रेम कुमार - prem kumar statemnet on patna rains

प्रेम कुमार ने कहा कि नेताओं की अपनी व्यस्तता होती है. कभी-कभी ज्यादा व्यस्तता के कारण भी नेताओं को जहां जाना होता है, वहां नहीं जा पाते हैं.

डॉ. प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

By

Published : Oct 9, 2019, 5:38 PM IST

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई तरह की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पटना में रावण वध के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा कार्यक्रम से अपने आप को दूर रखे जाने के सवाल पर कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी हमें नहीं है. उन्होंने कहा कि किस वजह से नेतागण कार्यक्रम में नहीं गए, यह हमें पता नहीं है.


'व्यस्तता के कारण भी नहीं जा पाते हैं नेता'
प्रेम कुमार ने कहा कि नेताओं की अपनी व्यस्तता होती है. कभी-कभी ज्यादा व्यस्तता के कारण भी नेताओं को जहां जाना होता है, वहां नहीं जा पाते हैं. उन्होंने कहा कि रावण वध के दौरान हम गया के गांधी मैदान में मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान हम और जदयू के नेतागण भी मौजूद थे. कृषि मंत्री ने बताया कि मंच पर मेरे अलावा गया के जदयू सांसद विजय मांझी भी उपस्थित रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां गया में ऐसी कोई बात नहीं है. जहां तक पटना की बात है, तो वहां भाजपा के नेता क्यों नहीं जा पाए, इसकी हमें जानकारी नहीं है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बयान

जल-जमाव के कारणों की जांच होगी
वहीं प्रेम कुमार ने पटना में हुए जल-जमाव के कारणों की जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल-जमाव के कारणों की जांच कराने की बात कही है. यह एक सराहनीय पहल है. जांच के बाद जल-जमाव के कारणों का सही पता चल पायेगा और उन कारणों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर और कंकड़बाग में किस स्थिति में जलजमाव हुआ, जांच के बाद इसके पीछे रहे कारणों का पता लगेगा. इसके साथ ही राजेंद्र नगर और कंकड़बाग में बेहतर सीवरेज सिस्टम और ड्रेनेज बनाया जाएगा. ताकि आने वाले समय में इस तरह का जलजमाव ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details