गया: गया के विधायक प्रेम कुमार के कोरोना काल में गायब होने के कारण लोगों ने आहत में होकर उनके लापता होने का पोस्टर गया शहर में चिपकाया था. नगर विधायक प्रेम कुमार ने इस पोस्टर पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा है, थके हारे हुए लोगों के द्वारा गुमशुदा पोस्टर चिपका दिया गया है. साजिश के तहत यह काम किए गए हैं. ऐसे लोग मेरी लोकप्रियता को देख साजिश रच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर
पांच हजार का इनाम
दरअसल, कोरोना काल में गया से गायब गया सांसद और विधायक के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूट गया है. गया शहर के पुलिस लाइन के मुख्य सड़कों के किनारे दुकानों पर लापता सांसद और विधायक के लापता होने का पोस्टर लगा दिया गया है. पोस्टर में लिखा है कि गया में कोरोना काल में लोगों के मदद करने के बजाय गया शहर के विधायक प्रेम कुमार और सांसद विजय मांझी लापता हैं. इन दोनों को जो व्यक्ति खोजकर लाएगा, उन्हें पांच हजार का इनाम दिया जाएगा.
गया में चस्पाया गया लापता पोस्टर यह भी पढ़ें- गया के MP और MLA लापता! पोस्टर में लिखा- 'कोरोना काल में लोगों को मरने के लिए छोड़ गए दोनों'
'हम हर मदद के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. इसका मैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध जताते हैं. हम लगतार वर्चुअल मीटिंग के द्वारा अधिकारी और सेवा कार्य से जुटे युवाओं से बात करते हैं. कोरोना काल में इस तरह का पोस्टर लगाना ओछी राजनीति को परिभाषित करने जैसा है.'-डॉ. प्रेम कुमार, गया विधायक