बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शहीद सैनिक और कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के लिए किया गया पिंडदान - Social worker Satyavati Devi

गया मोक्ष धाम विख्यात विष्णुपद मंदिर में वात्सल्य निर्भया शक्ति के संयोजिका सत्यावती गुप्ता, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस से जान गंवाए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. मंदिर परिसर में पिंडदान के विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया.

gaya
पिंडदान

By

Published : Sep 23, 2020, 9:42 PM IST

गया:प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर परिसर में शहीद सैनिक और कोरोना काल में जान गवाएं कोरोना वारियर्स के लिए डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और समाज सेविका सत्यावती देवी ने पिंडदान किया. आत्मशांति के लिए प्रार्थना भी की.

कोरोना काल में जान गवाने के लिए पिंडदान
गया मोक्ष धाम विख्यात विष्णुपद मंदिर में वात्सल्य निर्भया शक्ति के संयोजिका सत्यावती गुप्ता, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस से जान गंवाए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. मंदिर परिसर में पिंडदान के विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया.

पिंडदान करते डिप्टी मेयर.

शहीद सैनिकों के लिए दिया श्राद्ध
समाज सेविका सत्यवती गुप्ता ने बताया कोरोना काल के दौरान पूरे विश्व में जान गवाएं लोगों की आत्मा की शांति के लिए और शहीद सैनिकों की आत्मशांति के लिए पिंडदान किया गया है. हमारी संस्था हर साल सामूहिक पिंडदान करती है.

गया में शहीद सैनिक और कोरोना काल में जान गंवाने के लिए पिंडदान किया गया.

भगवान विष्णु के चरण में हुई आराधना
सामूहिक पिंडदानी के कार्यक्रम के बारे में मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देश के जवान जिनका पिंडदान नहीं हुआ है. आर्थिक कारणों से या कोई मजबूरी से आज उनलोगों का पिंडदान किया गया. कोरोना काल में कोरोना वारियर्स की जान गवाने को लेकर सभी का पिंडदान किया. उन लोगों के लिए भगवान विष्णु के चरण में आराधना कर आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details