बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलाई लामा का चीन को संदेश- 'उनके पास बंदूक तो हमारे पार सच्चाई की ताकत' - dalai lama in gaya

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने चीन को संदेश दिया है कि हम चीन की बंदूक की ताकत के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. उन्‍होंने कहा कि चीन का कम्युनिस्ट शासन बंदूक की ताकत के दम पर चल रहा है.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : Dec 25, 2019, 9:08 PM IST

गया:तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया में हैं. उन्होंने चीन को संदेश देते हुए कहा है कि, 'हमारे पास सच्चाई की ताकत है, चीन के कम्युनिस्टों के पास बंदूकों की ताकत है. लंबी रेस में सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से ज्यादा मजबूत होती है.'

चीन में करीब 30 करोड़ बौद्ध : दलाई लामा
दलाई लामा ने कहा कि चीन पारंपरिक रूप से बुद्धिस्ट देश है. चीन में सबसे ज्यादा संख्या बुद्धिस्ट की है, वहां के लोग तिब्बतियन बुद्धिज्म को फॉलो करते हैं. चाइनीज विश्विद्यालयों में बुद्धिस्ट स्कॉलरों की संख्या अधिक है. चीन में बुद्धिस्ट की संख्या बढ़ रही है, वहां परिस्थियां बदल रही है. दलाई लामा ने आगे कहा, 3 साल पहले पेकिंग विश्वविद्यालय ने एक सर्वे किया था. जिसमें विषय था कि चीन में कितने बौद्ध रहते हैं. उन्होंने रिपोर्ट दी थी कि चीन में करीब 30 करोड़ बौद्ध हैं.

दलाई लामा का चीन को संदेश

बोधगया पहुंचे दलाई लामा
ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया में तिब्बतियों के आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा मंगलवार को बोधगया पहुंचे. जहां तिब्बती धर्मशाला में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. उसके बाद बुधवार को वो विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन करने गए. इस दौरान उन्होंने दुनिया के सभी जीवों के कल्याण के लिये प्रार्थना की. साथ ही विश्वशांति के लिये विशेष पूजा अर्चना की गई.

'अहिंसा और करुणा दुनिया को अपनाना चाहिए'
पूजा-अर्चना करने के बाद दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण भी किया. उसके बाद पवित्र बोधि वृक्ष को भी नमन किया. बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने कहा कि, प्राचीन भारतीय ज्ञान बहुत उपयोगी है. अहिंसा और करुणा दुनिया को अपनाना चाहिए और भारत को भी आधुनिक भारत में इस ज्ञान को फिर से स्थापित करना जरूरी है, फिर से इस ज्ञान को जागृत करना मानवीय जरूरत बन गई है.

विशेष प्रवचन देंगे दलाई लामा, सुनेंगे 47 देशों के श्रद्धालु
बता दें कि सात दिनों तक विश्राम के बाद 2 जनवरी से 6 जनवरी तक दलाई लामा विख्यात कालचक्र मैदान में विशेष शिक्षा देंगे. इसमें 47 देश के लगभग 50 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे. 20 से ज्यादा भाषाओं में प्रवचन प्रसारित होगा. वहीं, बौद्ध धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिये कई घंटों तक बौद्ध श्रद्धालु अपने हाथ में प्रसिद्ध खादा लेकर और हाथ जोड़कर कतार में खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details