बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने तोड़ी अन्नदाता की कमर, अच्छी उपज के बावजूद बर्बाद हो रही फसल

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. गया के किसान आलू न बिक पाने के कारण परेशान हैं. बता दें कि लॉकडाउन के कारण बाजार और मंडी बंद हैं.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 30, 2020, 8:47 PM IST

गया: बोधगया प्रखंड के रतिबिघा में दर्जनों किसानों की आलू फसल लॉकडाउन के कारण बर्बाद हो रही है. मंडी और बाजार न खुलने के कारण आलू की बिक्री नहीं हो रही है. इसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं.

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में सरकार ने 23 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन पार्ट 2 लगाया है. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है ताकि कोरोना वायरस की चेन आसानी से तोड़ी जा सके.

बर्बाद हो रहे आलू

बिक्री बंद होने से रोजगार ठप

लॉकडाउन के कारण फसल उगाने से लेकर स्थानीय बाजार में ले जाकर बेचने तक समस्या है. फिलहाल, बारिश होने से फसल लगातार नष्ट हो रही है. किसानों का कहना है कि कुछ दिन पहले उपजा आलू सही समय पर मंडी और बाजार तक नहीं पहुंचने से सड़ने लगा है.

इस बार हुई थी अच्छी उपज

किसानों का कहना है कि उपज अच्छी होने के कारण मार्च महीने में खेत से आलू घर में रखे थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सब चौपट हो गया. किसानों ने कहा कि ये हमारी साल भर की पूंजी है. अगर आलू की बिक्री नहीं हुई तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details