बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 12.08 एकड़ में लगे अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने जेसीबी से किया नष्ट

बाराचट्टी से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर स्थित नक्सली इलाके में वन विभाग की भूमि पर लगे 12.08 हेक्टेयर में अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

poppy crop
poppy crop

By

Published : Feb 2, 2021, 5:25 PM IST

गया: जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी से 24 किमी की दूरी पर लहलहाती अफीम के फसल को सुरक्षा बलों ने बड़ी करवाई करते हुए जेसीबी मशीन चलाकर नष्ट कर दिया. एसएसबी ई-समवाय बीबीपीसरा के कंपनी और वन विभाग के पदाधिकारी अफसर आलम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इस दैरान भूरहा के जंगलों में 12.08 हेक्टेयर में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

एसएसबी ई-समवाय बीबीपीसरा के कंपनी कमांडर आदित्य कुमार और वन विभाग के पदाधिकारी अफसर आलम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. बताया गया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बाराचट्टी से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर स्थित बिहार- झारखंड की सीमा पर बड़े पैमाने पर अफीम की फसल लगाई गई थी. जिसे सुरक्षाबलों ने बड़ी करवाई करते हुए अफीम की फसल को जेसीबी मशीन चलाकर नष्ट किया है.

हालाइट्स:

  • अफीम की फसल नष्ट
  • एसएसबी ई-समवाय बीबीपीसरा ने की बड़ी कार्रवाई
  • 12.08 हेक्टेयर में अफीम की फसल नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details