गया (इमामगंज ):अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोहेल गांव के पहाड़ी इलाकों में अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अफीम की फसलों को नष्ट करने के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौजूद रही. पुलिस को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और अफीम की खेती करने वाले भाग निकले.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सलैया थाना क्षेत्र के सोहेल गांव के पहाड़ी इलाकों काफी समय से धड़ल्ले से अफीम की खेती की जा रही है. जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान शराब बनाने की भठ्ठी को ध्वस्त कर सैकड़ों लीटर महुआ की शराब को नष्ट किया. वहीं टीम ने तकरीबन 6 कठ्ठे लगी हुई अफीम की फसल को नष्ट किया. इस अभियान में पुलिस के साथ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिव्य प्रकाश पाण्डेय सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे. इस पुलिस के इस कार्रवाई को देख सभी अफीम की खेती कर रहे हैं संचालकों में हड़कंप मच गया इसके बाद सभी अफीम संचालक वहां से भाग निकले.