गया:शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज मोहल्ला में 2 सितंबर को एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई थी. ऑटो चालक रवि कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम जेनिश कुमार उर्फ राजा सिंह है. जो विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क मोहल्ले का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने घटना में शामिल वाहन, हथियार और नकदी बरामद किया है.
गया: ऑटो चालक की हत्या कर फरार हो रहा था अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 सितंबर को ऑटो चालक रवि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि राजा सिंह की गिरफ्तारी डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड संख्या-2 से की गई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से रवि कुमार पटना चला गया था. इसके बाद वह दिल्ली भाग गया था. दिल्ली के बाद वह रांची भी गया फिर रांची से एक निजी वाहन से दिल्ली जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
विवाद के कारण हुई हत्या
राजीव मिश्रा ने बताया कि बिते 2 सितंबर को ऑटो चालक रवि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम को आरोपी कि कई सूचना मिल रही थी. जिसके बाद लगातार छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजा सिंह ने ऑटो चालक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में प्रयोग किए गए वाहन को पटना के खगौल से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, 2 गोली, 1लाख 30 हजार नगद और वाहन जब्त किया गया है. घटना का कारण पहले का विवाद बताया जा रहा है.