बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: होली को लेकर जिला पुलिस मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च - सिटी एसपी राकेश कुमार

होली पर्व को लेकर जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब के रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

gaya
निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 8, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 9:32 AM IST

गया: होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी कर रहा है. जिलों के सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है. वहीं, पर्व में किसी तरह का खलल न पहुंचे, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.

बता दें कि पैदल फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी राकेश कुमार ने किया. फ्लैग मार्च सिविल लाइन थाने से शुरू होकर दिग्घी तालाब, साईं मंदिर, कोयरिबारी, दुर्गा स्थान, पीर मंसूर, छत्ता मस्जिद, कोतवाली चौक, टावर चौक, पंचायती अखाड़ा और नई गोदाम होते हुए क्रेन स्कूल जाकर समाप्त हुआ.

देखें पूरी रिपोर्ट

'असामाजिक तत्वों पर की जाएगी कार्रवाई'
सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि होली के उपलक्ष्य में सभी थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक की जा रही है. होली में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी अधिकारियों को जानकारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब के रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बताया कि शराब का परिचालन न हो और कोई शराब पीकर अप्रिय घटना को अंजाम न दे इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details