बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अपराधी के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, ढ़ोल बजवाकर चिपकाया इश्तेहार - police release poster to trap criminal

गया जिले में पुलिस ने पिछले महीने से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान शातिर अपराधी राजेश यादव के आवास से गोला-बारूद, विस्फोटक और शराब की बरामदगी की थी.

police pastes poster against absconding criminal
पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

By

Published : Jul 1, 2020, 11:07 AM IST

गया: जिले के कोतवाली थाना की पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजेश यादव के खिलाफ शिकंजा कसा है. राजेश यादव पिछले महीने से फरार चल रहा था. गोला-बारूद, विस्फोटक और शराब की बरामदगी के मामले को लेकर पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गोलबगीचा के निवासी राजेश यादव के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत कराया था. इसके बाद भी सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर सरेंडर करने को कहा है.


पिछले महीने आवास पर की गई थी छापेमारी
राजेश यादव एक कुख्यात अपराधी है, जो काफी शातिर भी माना जाता है. इसके आवास पर पिछले महीने जुए के कारोबार को लेकर कोतवाली थाना की पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी में पुलिस ने जो सामान बरामदगी की थी, वह हतप्रभ करने वाला था. इसके ठिकाने से हथियार-बारूद, बम बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई थी.

ढ़ोल पीटकर चिपकाया इश्तेहार


ढ़ोल बजाकर चिपकाया गया इश्तेहार
इस संबंध में चिपकाए गए इश्तेहार में उसे अल्टीमेटम दिया गया है. कुख्यात राजेश यादव के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाने के दौरान ढ़ोल भी बजवाया जा रहा था. ढ़ोल बजाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई को देख लोग भी चौकन्ना थे. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी राजेश यादव के घर पर उसके फरारी होने का इश्तेहार चिपकाया गया है. इसके बाद कुर्की की तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details