बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: देसी कट्टा और राइफल समेत 4 हथियार बरामद, अपराधी फरार - गया समाचार

जिले में पुलिस ने बिहरगांई टोला और नैनागढ़ से देसी कट्टा, थरनेट और राइफल समेत चार हथियार बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Police recovered weapons
हथियार बरामद

By

Published : Oct 17, 2020, 12:12 PM IST

गया: जिले के बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रौशनगंज थाने की पुलिस और सीआरपीएफ ने बिहरगांई टोला और नैनागढ़ से देसी कट्टा, थरनेट और राइफल समेत चार हथियार बरामद किया है. हालांकि अपराधी पहाड़ और जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.

हथियार बरामद
इस मामले में फरार अपराधी रौशनगंज थाने के बिहरगांई टोला नैनागढ़ का सल्लू यादव है. यह नक्सली गतिविधि में भी संलिप्त रहा है. इसपर रौशनगंज थाने में पूर्व का शराब और बाइक चोरी का मामला दर्ज है. रौशनगंज पुलिस और सीआरपीएफ जवान की इस कार्रवाई में दो थरनेट, एक देसी कट्टा, एक देशी राइफल समेत चार अवैध हथियार के अलावा एक बाइक और दो बोरा महुआ बरामद किया है.

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी अभियान तेज कर दी है. हालांकि सल्लू यादव जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भाग निकला है. रौशनगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि फरार अपराधी सल्लू यादव नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहा है. वह गंभीर किस्म का अपराधी है. इसपर बांकेबाजार थाने में कांड संख्या 37/15 के तहत बांकेबाजार पीएनबी बैंक से 4 लाख रुपये गबन का मामला दर्ज है. रौशनगंज थाना 13/17 कांड संख्या के अंतर्गत नक्सली सत्रह सीएल एक्ट का केस दर्ज है. इसके साथ ही 2019 में बड़े पैमाने पर शराब की खरीद-बिक्री का मामला भी दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details