बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करी का जुगाड़ देखकर पुलिस भी दंग.. कार की बैकलाइट में बना दिया तहखाना - गुरारू थाना क्षेत्र

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बाद पुलिस और शराब तस्करों में तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की स्थिति बनी हुई है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर पुलिस ने कार की बैक लाइट में तहखाना बनाकर छुपाई गई शराब बरामद की है, जो गया में डिलीवरी के लिए लाई गई थी.

कार की बैकलाइट में तहखाना
कार की बैकलाइट में तहखाना

By

Published : Sep 17, 2022, 11:03 AM IST

गयाःबिहार के गया में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं. खास बात यह है कि तस्करी के नए-नए ईजाद हो रहे हैं. जिले के गुरारू थाना क्षेत्र (Guraru Police Station) से शराब तस्करी का एक नया मामला सामने आया है, जहां कार की बैक लाइट में तहखाना बनाकर शराब छुपाई गई थी. पुलिस (Police Recovered Liquor In Gaya) ने गुप्त सूचना के अधार पर इसे बरामद कर लिया. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में साइकिल पार्ट्स की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, 20 लाख की दारू जब्त

267 बोतल विदेशी शराब बरामदः मामले की जानकारी देते हुए गुरारू थानाध्यक्षने बताया कि सूचना मिलने के बाद गुरारू थाना की पुलिस ने रौना रेलवे गुमटी के समीप से एक कार से 267 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गुरारू पुलिस के अनुसार गश्ती के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार पर पुलिस की नजर पड़ी. इसके बाद कार रोककर तलाशी शुरू की गई. तब पुलिस भी हतप्रभ रह गई. कार की बैक लाइट में भी शराब छुपाने के लिए तहखाना बना मिला. जिसमें शराब की बोतलें रखी गईं थीं.

तस्करों से पुलिस ने की पूछताछः इसके अलावा वाहन में अन्य स्थानों पर भी गोपनीय तहखाना बनाए गए थे. कार की हेडलाइट वाले स्थान समेत वाहन में बनाए गए अन्य तहखानों से कुल 267 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. इस दौरान कार पर सवार तीन तस्करों को भी पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों में पूर्वी चंपारण जिले के निवासी स्व. रामचंद्र राम का पुत्र अरुण कुमार, चकिया थाना के प्रकाश कुमार व सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं. शराब की बरामदगी के बाद तस्करों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

"कार में बैकलाइट में तहखाना बनाकर व अन्य स्थानों पर गोपनीय तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और मौके से 267 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है"- अजय कुमार, थानाध्यक्ष

तू डाल-डाल तो मैं पात-पातः बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस और तस्करों में तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की स्थिति बनी हुई है. पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए है, तो तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. विभिन्न सामग्रियों में छुपाकर शराब की तस्करी हो रही है तो वाहन में गोपनीए तहखाना बनाकर शराब की तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है. शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नतीजतन शराब की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है.

ये भी पढे़ंःसारण में 165 लीटर विदेशी शराब जब्त.. 3 गिरफ्तार.. 5 के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details