गया:बोधगया में संचालित बालिका गृह की दो युवतियां फरार हो निकली. चिल्लाते हुए भाग रहीं युवतियों की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया.
दरअसल, दोनों युवतियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गई थीं. इसी दौरान दोनों चिल्लाते हुए वहां से भागने लगी. राहगीरों ने जब युवतियों को इस तरह भागते देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों युवतियों की सकुशल बरामदगी करते हुए, उन्हें बालिका गृह को सौंप दिया.
सुपरिटेंडेंट का बयान
बालिका गृह के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि दोनों युवती यहां रहती है. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने ले जाया जा रहा था. उसी दौरान दोनों युवतियों ने भागने की कोशिश की. सुपरिटेंडेंट ने बताया कि सभी युवतियों की रेगुलर मेडिकल जांच कराई जाती है. हमने किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया है.
भाग चुकी हैं पांच लड़कियां
वहीं, बोधगया थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों युवतियां किस वजह से फरार होना चाहती थी, इसकी जांच की जा रही है. उनसे पूछताछ की जाएगी. बता दें कि बालिका गृह से इससे पूर्व भी पांच लड़की भागी थी.