बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने शराब बनाने की मशीन के साथ देसी शराब किया जब्त, आरोपी फरार

गया में आए दिन शराब तस्करों का खेल जारी है. वहीं, पुलिस की ओर से तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने शराब निर्माण करने वाली मशीन, एक लीटर देसी शराब सहित कई उपकरण बरामद किए.

Liquor smuggling
शराब बरामद

By

Published : Aug 12, 2020, 4:08 PM IST

गया:बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर धड़ल्ले से शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में गया के पंचानपुर ओपी की पुलिस ने शराब निर्माण करने वाली मशीन, एक लीटर देसी शराब सहित कई उपकरण और महुआ बरामद किया.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पंचानपुर ओपी थानाध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि पुलिस की ओर से महुआ को गांव में विनष्ट कर दिया गया. पुलिस ने तपेश्वर चौधरी के खिलाफ मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस फरार तपेश्वर चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि पंचानपुर ओपी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंचानपुर गांव में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पंचानपुर ओपी की पुलिस ने गांव के तपेश्वर चौधरी के घर छपेमारी की. छपेमारी के दौरान तपेश्वर चौधरी के घर से शराब निर्माण करने वाली छोटी मशीन, गैस सिलिंडर, 8 जार में रखा फूला महुआ, एक लीटर देसी शराब और बर्तन समेत कई सामान बरामद किए. वहीं, पुलिस को देखकर तपेश्वर चौधरी मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details