गया: बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के रहने वाले सिपाही राजेश कुमार की गोपालगंज में अपनी ड्यूटी के दौरान नाव हादसे में मौत हो गई. दरअसल, गोपालगंज में शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस टीम की नाव पलट (Boat capsizes in Gandak river in Gopalganj) गयी थी. जिससे तीन पुलिसकर्मी डूब गए. अभी तक एक शव बरामद हुई है. जिसकी पहचान गया के डोभी थाना के धर्मपुर गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही जवान के घर पर कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत
मौत की खबर मिलते ही पसरा मातम: राजेश कुमार गोपालगंज में सिपाही के पद पर पोस्टेड थे. उनकी मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. वहीं घर के वृद्ध बेसुध से हो गए हैं. घर के परिजनों को इसकी सूचना मोबाइल पर मिली. इवार्ड सदस्य मनोज पासवान ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. गया के लाल सिपाही राजेश कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
घर में छठ पर्व की थी खुशियां छा गया मातम: बताया जा रहा है कि राजेश कुमार के घर में छठ का पर्व होना था. इसकी तैयारी बड़े ही उल्लास से चल रही थी. किंतु इसी बीच यह मनहूस खबर गुरुवार को मिली तो परिजनों को जैसे काठ मार गया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. बच्चे से लेकर वृद्ध सभी सभी में चित्कार मच गया है. 15 दिन पहले ही राजेश कुमार गया आए थे और फिर अपनी ड्यूटी पर गोपालगंज को लौट गए थे.
शराब की छापेमारी के दौरान नाव हादसा: गया के डोभी थाना के धर्मपुर गांव का निवासी राजेश कुमार गोपालगंज में सिपाही के रूप में तैनात थे. उनकी ड्यूटी गोपालगंज के जादवपुर थाने में थी. गोपालगंज के जादवपुर थाना के राजवाही गांव में शराब की तस्करी की सूचना पर राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ नाव से जा रहे थे. इसी क्रम में गंडक नदी में नाव पलट गई. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी तैरकर बाहर निकल आए, वहीं तीन पुलिसकर्मी डूबे थे, जिसमें दो का अब तक नहीं पता चल सका है.