बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर और शराब माफिया का किया पर्दाफाश - गया पुलिस ने शराब माफिया का किया पर्दाफाश

सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर और ईश्वरपुर हॉल्ट के पास अपराधी एकजुट होने वाले हैं और शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया.

Police exposed illegal arms smuggler in gaya
पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर और शराब माफिया का किया पर्दाफाश

By

Published : Feb 4, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:10 PM IST

गया:जिले की पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर और शराब माफिया का पर्दाफाश किया है. बता दें वरीय पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मुहल्ला और ईश्वरपुर हॉल्ट के पास भारी मात्रा में शराब की खरीद होने वाली है. साथ ही हथियारों की भी खरीद-बिक्री होने वाली है. जिसके बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया और छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया.


टीम का किया गया गठन
सिटी एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर और ईश्वरपुर हॉल्ट के पास अपराधी एकजुट होने वाले हैं और शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सुबह छापेमारी की. इस दौरान कालिया के घर से शराब मिली है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:प्रोफेसर हत्याकांड का खुलासा: छोटे भाई ने रची थी हत्या की साजिश, अवैध संबंध का मामला


अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसपी राकेश कुमार ने कहा कि कालिया का आपराधिक इतिहास रहा है और राजू यादव के घर से तकरीबन 99 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं मुफस्सिल थाना के अबगिला मुहल्ला में समीर और राजू के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने चार हथियार बरामद किया है. जिसमें एक लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा, एक थरनेट, एक राइफल, एक जिंदा गोली, एक मैगजीन और एक मोबाइल सहित एक टेम्पो जब्त किया गया है.

साथ ही पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी चार अपराधी मौके पर से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 11:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details