गया:जिले की पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर और शराब माफिया का पर्दाफाश किया है. बता दें वरीय पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मुहल्ला और ईश्वरपुर हॉल्ट के पास भारी मात्रा में शराब की खरीद होने वाली है. साथ ही हथियारों की भी खरीद-बिक्री होने वाली है. जिसके बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया और छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया.
टीम का किया गया गठन
सिटी एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर और ईश्वरपुर हॉल्ट के पास अपराधी एकजुट होने वाले हैं और शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सुबह छापेमारी की. इस दौरान कालिया के घर से शराब मिली है.